बहुत समय पहले की बात है एक जंगल में एक पेड़ के नीचे कुछ चूहे रहते थे, चूहों ने पेड़ की जड़ के पास अपने घर बनाए हुए थे, पास में ही एक नदी बहती थी, सारे चूहे आपस में मिलजुल कर रहते थे और खुश रहते थे, एक दिन एक हाथियों का झुण्ड वहां आ गया, हाथियों ने नीचे कुछ भी नहीं देखा जो भी सामने आया सब को कुचल दिया, इस में चूहों के कई घर तबाह हो गए और कुछ चूहे बुरी तरह से घायल भी हो गए, अब चूहों ने एक सभा बुलाई जिस में उन्हों ने अपने सरदार से कहा कि वह जाकर हाथियों के सरदार से बात करे कि किस तरह उनके साथियों ने हमारे घर तबाह कर दिए हैं, चूहों का सरदार हाथियों के सरदार के पास गया और नम्रता से कहा कि आज आपके हाथियों ने हमारे बहुत सारे घर तोड़ दिए और कई चूहों को जख्मी भी कर दिया है, अब आगे से ऐसा न करें, हाथियों का सरदार दयालु था उसने कहा कि आज के बाद कोई भी हाथी तुम्हें तकलीफ नहीं देगा, यह में वादा करता हूँ, चूहों के सरदार ने कहा जब भी जरूरत हो हमें याद करना हम आपकी मदद को आ जाएँगे, चूहों का सरदार खुश होकर वापस आ गया और बताया कि सब ठीक हो गया है, सब कुछ पहले की तरह चलने लग गया, काफी दिनों बाद एक शिकारी ने आकर आपना जाल नदी के किनारे पर बिछा दिया, हाथियों का सरदार इस जाल में फंस गया, उसको अपने दोस्त चूहों के सरदार की याद आई, उसने अपने साथियों को बुलाकर कहा कि वे चूहों के सरदार को बुलाकर लाएं वह ही हमारी मदद कर सकता है, हाथी दौड़ कर चूहे के पास गए और सारी बात बताई, सभी चूहे मदद के लिए दौड़ पड़े, कुछ ही मिनटों में उन्हों ने अपने तेज दांतों से जाल को काट दिया और हाथी को आजाद करा दिया, हाथी ने चूहों का धन्यवाद किया और कहा कर भला हो भला अंत भले का भला,
English Translation
Long ago, there were some mats under a tree in a forest, the rats had built their own houses near the root of the tree, a river flows nearby, all the mice lived together and remained happy One day a herd of elephants came, the elephants did not see anything below, which crushed everyone, and many houses of rats were devastated and some mice were badly injured, now the rats Convened a meeting They told their commander to go and talk to the Elephant chief about how his colleagues have destroyed our houses, the chieftains of the races went to the Sardar elephants and said politely that your elephants today Broke the house and wounded many rats, now do not do it further, the elephant’s leader was kind, he said that no elephant will give you trouble after this, promise in it O, the leader of the rats said, whenever we need to remember us, we will come to your help, the ruler of the ranks came back happy and told that everything has been alright, everything started walking like before, after a long time A hunter came and spread his nets on the bank of the river, the elephant’s head was trapped in this trap, he remembered the leader of his friend Rice, he called his comrades and said that he should bring the rabbis to the leader. Mari can help, the elephant ran to the rat and told the whole thing, all the rats ran for help, in a few minutes they cut the trap with their sharp teeth and gave the elephants free, elephants gave the rats Thank you and said to be blessed with good.