बहुत समय पहले की बात है, किसी गांव में एक किसान रहता था, गांव में ही खेती का काम करके अपना और अपने परिवार का पेट पलता था, किसान अपने खेतों में बहुत मेहनत से काम करता था, परन्तु इसमें उसे कभी लाभ नहीं होता था, एक दिन दोपहर में धूप से पीड़ित होकर वह अपने खेत के पास एक पेड़ की छाया में आराम कर रहा था, सहसा उस ने देखा कि एक एक सर्प उसके पास ही बाल्मिक (बांबी) से निकल कर फेन फैलाए बैठा है, किसान आस्तिक और धर्मात्मा प्रकृति का सज्जन व्यक्ति था, उसने विचार किया कि ये नागदेव अवश्य ही मेरे खेत के देवता हैं, मैंने कभी इनकी पूजा नहीं की, लगता है इसी लिए मुझे खेती से लाभ नहीं मिला, यह सोचकर वह बाल्मिक के पास जाकर बोला-हे क्षेत्ररक्षक नागदेव! मुझे अब तक मालूम नहीं था कि आप यहाँ रहते हैं, इसलिए मैंने कभी आपकी पूजा नहीं की, अब आप मेरी रक्षा करें, ऐसा कहकर एक कसोरे में दूध लाकर नागदेवता के लिए रखकर वह घर चला गया, प्रात:काल खेत में आने पर उसने देखा कि कसोरे में एक स्वर्ण मुद्रा रखी हुई है,
अब किसान प्रतिदिन नागदेवता को दूध पिलाता और बदले में उसे एक स्वर्ण मुद्रा प्राप्त होती, यह क्रम बहुत समय तक चलता रहा, किसान की सामाजिक और आर्थिक हालत बदल गई थी, अब वह धनाड्य हो गया था, एक दिन किसान को किसी काम से दूसरे गांव जाना था, अत: उसने नित्यप्रति का यह कार्य अपने बेटे को सौंप दिया, किसान का बेटा किसान के बिपरीत लालची और क्रूर स्वभाव का था, वह दूध लेकर गया और सर्प के बाल्मिक के पास रख कर लौट आया, दूसरे दिन जब कसोरालेने गया तो उसने देखाकि उसमें एक स्वर्ण मुद्रा रखी है, उसे देखकर उसके मन में लालच आ गया, उसने सोचा कि इस बाल्मिक में बहुत सी स्वर्णमुद्राएँ हैं और यह सर्प उसका रक्षक है, यदि में इस सर्प को मार कर बाल्मिक खोदूं तो मुझे सारी स्वर्णमुद्राएँ एकसाथ मिल जाएंगी, यह सोचकर उसने सर्प पर प्रहार किया, परन्तु भाग्यवस सर्प बच गया एवं क्रोधित हो अपने विषैले दांतों से उसने उसे काट लिया, इस प्रकार किसान बेटे की लोभवस मृतु हो गई, इसी लिए कहते हैं कि लोभ करना ठीक नहीं है,
English Translation
It was a long time ago that a farmer lived in a village, farming was done only by cultivating the farming of himself and his family, the farmer used to work very hard in his fields, but it never benefited from it. One day, in the afternoon, suffering from sunlight, he was resting in the shade of a tree near his farm, usually he saw that a snake was sitting beside him with a balmic (bambi) foam, And the gentleman was a gentleman of nature, he thought that this Nagadev is definitely the God of my farm, I have never worshiped him, it seems that I did not get any benefit from farming, thinking that he went to Balmik and said Fielder Nagdev! I did not even know that you live here, so I have never worshiped you, now you protect me, by saying that by placing milk in a trance and keeping it for Naga, she went home, in the morning she came to the farm. See that there is a gold pose in the tender,
Now the farmer fed milk to Nagdas every day and in return, he would get a golden currency, this sequence continued for a long time, the social and economic condition of the farmer had changed, now he had become rich, one day the farmer The village had to go, therefore, he handed over this task to his son, the son of the farmer was of greedy and cruel nature, against the farmer, he took milk and kept near the serpent’s balmik. When he returned, on the second day, when he went to the safari, he saw that there was a golden pose in it, seeing the greed in his mind, he thought that this balmik has many gold coins and this snake is his protector, if this snake If I hit the Balmic, then I will get all the gold coins together, thinking that he attacked the snake, but the fate snake escapes and gets angry with his toxic teeth. He chopped it, thus, Lohabhas of the son of the farmer died, so it is said that covetousness is not right.