नदी के किनारे के जंगल में एक ऊँट रहता था। वह बहुत ही सीधा-साधा था। एक दिन उसकी भेंट एक धूर्त सियार से हो गई। सियार ने ऊँट से मित्रता कर ली और उसके साथ ही रहने लगा। एक दिन सियार ने ऊँट से कहा, ऊँट भाई ! चलिए मक्का खाने के लिए नदी के उस पार चलते हैं। ऊँट ने कहा, हमें चोरी नहीं करना चाहिए। इसपर सियार ने कहा, चोरी करने के लिए कौन कहता है? मक्के का खेत तो मेरे एक मित्र का ही है। ऊँट मान गया और सियार को अपनी पीठ पर बैठाकर नदी पार किया। मक्के के खेत में पहुँकर सियार जल्दी-जल्दी मक्का खाने लगा। जब सियार का पेट भर गया तो उसने ऊँट से कहा, ऊँट भाई! मुझे हुँहुँआरी (हुँआ-हुँआ करने का मन) हो रही है। ऊँट के मना करने के बाद भी सियार हुँआ-हुँआ करने लगा। हुँआ-हुँआ की आवाज सुनकर किसान खेत में दौड़ा आया। सियार तो भग गया पर उसने ऊँट की बहुत पिटाई की। सियार भागकर नदी किनारे आया और नदी पार करने के लिए ऊँट का इंतजार करने लगा। थोड़ी ही देर में लँगड़ाते-लँगड़ाते ऊँट भी नदी के किनारे पहुँचा। नदी पार करने के लिए सियार ऊँट की पीठ पर सवार हो गया। जब ऊँट सियार को लेकर नदी के बीच में पहुँचा तो बोला, सियार भाई! मुझे लोटवाँस (लोटने की इच्छा) लग रही है। इसपर सियार ने कहा, पहले आप मुझे उस पार कर दीजिए और फिर लोटिए। सियार की बातों का ऊँट पर कोई असर नहीं हुआ और वह लोटने लगा। सियार नदी में डूब-डूबकर अधमरा हो गया और किसी प्रकार जान बचाकर इस पार आया। जब यह बात जंगली जानवरों ने सुनी तो कहा, जैसे को तैसा।
English Translation
There was a camel in the bank of the river. He was very straightforward. One day his gift came from a cunning jackal. Siyar made friends with camel and stayed with him. One day Sikar said to camel, camel’s brother! Let’s go across the river to eat corn. Camel said, we should not steal. Siyar said, who says to steal? The field of corn is my only friend. He assumed camel and seized the jackal on his back and crossed the river. After reaching the corn field, the jackal began to eat corn quickly. When the jackal was full, he said to camel, camel’s brother! I am getting my heart (my heart). Even after refusing the camel, he began to feel shy. The farmers came running in the farm listening to the voice of the huah-hoona. The jackal fell apart but he beat a lot of camels. The vineyards came to the river and waited for camels to cross the river. In a short while, lanyard camels also reached the banks of the river. To cross the river, the jackal rode on the camel’s back. When the camel reached Jair in the middle of the river, he said, Sayyar brother! I’m looking for a Lotwans. Seyar said, before you cross me, and then the Lotus. There was no effect on Sikar’s camel’s camel and he began to roll. Siyar drowned in the river and became dumb, and in some way saved this life. When this thing was heard by wild beasts, they said, like tit.