बहुत समय पहले की बात है, कहीं से एक संत एक गांव में आये, गांवकी चारदीवारी के अन्दर एक पीपल के पेड़ के नीचे धूनी रमाकर रहने लगे और भगवान का भजन करने लगे, धीरे-धीरे गांव वाले भी उनकी शरण में आने लगे, गांव वालों ने उनके लिए एक झोपड़ी भी बनवा दी, कुछ ही समय में साधू बाबा मशहूर हो गए, उसी गांव में एक सेठ भी रहता था जो काफी घमंडी था, वह बाबा से चिढ़ता था और कहता था कि बाबा तो ढोंगी है, ढोंग करता रहता है, उसने कहा कि अगर बाबा सच्चा है तो देवी के शेर को बुलाकर दिखाए, जब लोगों ने बाबा को यह बात बताई तो बाबा ने कहा अगर उसकी यही इच्छा है तो उसे में अपने ठाकुर जी से कह कर शेर के दर्शन करा दूंगा, अगले दिन बाबा जंगल में जाकर बड़े दीन भाव से अपने ठाकुर जी को पुकारने लगे भक्त की लाज रखने को प्रभु शेर के रूप में दर्शन दो, दर्शन दो प्रभु, इतने में एक दहाड़ता हुआ शेर प्रकट हुआ और बाबा जी के पास आगया, बाबा जी ने उसे अपने कपडे से बांध लिया और कहा चलो प्रभु मेरे साथ, शेर बाबा के साथ ऐसे चल रहा था जैसे पाली हुई बकरी, शेर को आता हुआ देख कर द्वारपाल ने डर से गांव के दरवाजे बंद कर दिए, शेर दरवाजा खोल कर बाबा के साथ अन्दर आगया, जैसे ही बाबा शेर को लेकर सेठ के घर के आगे आए सेठ दरवाजे बंद करके छिप गया, बाबा ने कहा दरवाजा तो बंद कर दिया है, इसने तो आपके दर्शन भी नहीं किये, शेर ने पंजा मारा और दरवाजा खोल दिया, बाबा जी शेर के साथ अन्दर चले गए और बोले सेठ जी आप ने शेर से मिलना था तो में ले आया हूँ लो देख लो, यह देख कर सेठ जोर जोर से रोने लगा और बाबा जी के चरणों में गिर पड़ा और मांफी मांगने लगा, सेठ दोनों हाथों को जोड़ कर आखें मूंद, सर झुका कर शेर के आगे खड़ा हो गया, इतने में बाबा और शेर दोनों ही गायब हो गए, शेठ का सर नीचा ही रह गया, इसी लिए कहते हैं की घमंडी का सर नीचा,
English Translation
It is a long time ago that a Saint came from a village in some village, and the villagers started fluttering under a peepal tree and began praising God, gradually the villagers started coming to their shelter, the village The people also made a cottage for them, in a short time, Sadhu Baba became famous; in the same village lived a Seth who was very arrogant, he teased with Baba and used to say that Baba is a hypocrite, keeps on pretending is, He said that if Baba is true, then call the goddess’s lion, and when the people told Baba this story, Baba said that if he has this desire, then he will see him in front of his Thakur ji, Going into the forest, he called for his Thakur, with great humility, to keep the shame of the devotee, Lord Darshan appeared in the form of Lord Lion, a lion lion appeared in this, and Baba ji near Agaya, Baba ji The lady tied her up with her clothes and said, “Lord, with me, this was going on with Lion Baba like seeing a shepherd goat, seeing the lion coming, the gatekeeper stopped the doors of the village by fear, opened the lion door and Baba In the meantime, as soon as Baba Sher came to the house of Seth who came before Seth’s house, he closed the door and said, Baba said that the door has been closed so that he did not even see you, the lion struck the claw and opened the door , Baba went in with the lion and Bole Seth Ji had come to meet you with the lion, then take a look at it, seeing this, Seth started crying loudly and fell at Baba ji’s feet and started apologizing, Seth With both hands folded eyes, the head bowed and stood in front of the lion, so both Baba and Lion disappeared; Sheath’s head remained low, therefore, the arrogant’s head lowered.